कासगंज- कासगंज के सिकन्दरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अपनी बहन से बात करते देखने पर भाई व पिता ने प्रेमी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने प्रेमिका के पिता, भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आलाकत्ल एक लाइसेन्सी बन्दूक, एक तमंचा, 5 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व प्लास्टिक पल्ली बरामद किया है।
पिता ने भी दिया था हत्या में साथ
बता दें कि जनपद कासगंज के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के नरदौली गाँव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में युवक के पिता ने प्रेमिका के पिता व भाई सहित पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इसी के चलते पुलिस ने प्रेमिका के पिता हरिश्याम व भाई प्रदीप सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी हरिश्याम ने बताया कि अंकुल उनकी पुत्री से प्रेम सम्बन्ध बनाये हुए था तथा बात करता था, जिससे गांव एवं आस-पास में बदनामी हो रही थी और मना करने पर अंकुल के नहीं मान रहा था। बीती 12 मई की रात्रि में अंकुल जब पुत्री से मिलने आया तो भाई प्रदीप ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और तमंचे दो गोली मार दी। बाद मे हरिश्याम अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोली मारकर हत्या कर दी और अंशुल के शव को पल्ली में बांधकर मोटरसाइकिल से ग्राम नरदौली के जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है, साथ ही अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
12 मई की रात को हुई थी हत्या
सिकंदरपुर वैश्य के गांव दरका नगला में घेर पर सोने गए युवक की प्रेम प्रसंग में गाेली मार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी देर सुबह हुई जब उसका शव खेत पर लोगों ने पड़ा देखा। मृतक का अंगोछा घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर मिला। 20 वर्षीय अंकुल पुत्र राम सेवक ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। सोमवार शाम को पिता रामप्रकाश शादी में चले गए थे। इस वजह से अंकुल रात आठ बजे घर से घेर पर सोने के लिए चला गया। सुबह लोगों ने उसका शव पड़ोसी गांव दरका नगला में खेत में पड़ा देखा। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। उसके कनपटी, गर्दन और जांग पर गोली लगी थी।