पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद पर बृजभूषण का बयान, बोले-टुच्चों की बात नहीं सुनता भारत

KNEWS DESK- पूर्व भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सुल्तानपुर पहुंचे। वे यहां नगर स्थित एमजीएस इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय वार्षिक सम्मलेन और शैक्षिक गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बृजभूषण शरण सिंह ने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। बृजभूषण ने कहा कि हाफिज सईद की कोई हैसियत नहीं है और वह छिप-छिपकर घूम रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो निर्णय लिया है, उसके साथ पूरा देश खड़ा है। पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नेहरू जी ऐसा बीज बोकर गए हैं कि अभी तक फल दे रहा है। ये सवाल की जिम्मेदारी इसके लिए नेहरू जिम्मेदार हैं। धारा 370 भारतीय जनता पार्टी ने समाप्त किया ये बचे खुचे आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे हैं इनका सफाया भी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के ही हाथों होगा।

हाफिज सईद बिना हैसियत वाला व्यक्ति- बृजभूषण सिंह

उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी सरगना हाफिज सईद के हालिया बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “ऐसे लोगों की कोई हैसियत नहीं है, जो खुद छिपकर जान बचा रहे हैं, उनकी बातों को भारत क्यों सुनेगा?” बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि सिंधु जल समझौते को लेकर जो कदम उठाया गया है, उसे लेकर जनता भी पूरी तरह सरकार के साथ है और ऐसे फैसलों से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक संदेश जाएगा।

आतंक का अंत अब तय

बृजभूषण ने आगे कहा कि पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, “जो बचे-खुचे आतंकी हैं, जो अंतिम सांसें ले रहे हैं, उनका भी सफाया पीएम मोदी और अमित शाह के ही हाथों होगा।”