KNEWS DESK- अलीगढ़ में एक हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां योगी सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कर रही है, लेकिन उनके ही पुलिसकर्मी जनता को लूटकर खा रहे हैं। एक मामला अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी में मुकदमा खत्म कराने के नाम पर सिपाही ने ₹25000 की रिश्वत मांगी है। युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे पर मारपीट के मामले में एक मुकदमा दर्ज कर दिया था। युवक जब मुकदमे की बातचीत करने चौकी पहुंचा तो चौकी पर मौजूद सिपाही ने ₹25000 की मांग की।

युवक द्वारा बातचीत का पूरा वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया गया। पूरे मामले की शिकायत पीड़ित युवक के द्वारा शुक्रवार को एसपी सिटी से की गई है। फिलहाल मुकदमा खत्म करने के नाम पर सिपाही द्वारा ₹25000 की मांगी गई रिश्वत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह वीडियो शनिवार दोपहर 2:00 बजे सामने आया है, जब पीड़ित युवक की किसी भी व्यक्ति ने मदद नहीं की तो वही एक कांग्रेसी नेता यूनिस आगा ने हाथ बढ़ाया उसकी मदद के लिए और उसे व्यक्ति को लेकर एसपी सिटी के कार्यालय पहुंच गया सी सिटी के कार्यालय पहुंचकर दरोगा और सिपाही के खिलाफ ऑडियो और वीडियो एसपी सिटी को शॉप डालें हालांकि अभी तक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री और एसएसपी से रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्वार्सी थाने में पूर्व में भी आया था रिश्वतखोरी का मामला
विगत कुछ दिनों पूर्व भी क्वार्सी थाने में रिश्वतखोरी का मामला सामने आ चुका है। क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी चौकी प्रभारी अभय प्रताप सिंह और हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार पर एक मुकदमे में धाराएं कम करने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित ने बातचीत का वीडियो प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए।
अलीगढ़ के कई थानों में भी लग चुके हैं रिश्वतखोरी के आरोप
जून 2024 में हरदुआगंज थाना क्षेत्र के तालानगरी चौकी इंचार्ज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह दो पक्षों के बीच समझौता कराने के लिए पीड़ित पक्ष से 20,000 रुपये रिश्वत मांगते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू की गई।
जनवरी 2024 में अलीगढ़ थाना के ASI रामलाल जाट को चालान पेश करने के एवज में 2,000 रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जून 2019 में अलीगढ़-आगरा हाईवे पर एक किसान से रिश्वत लेने के आरोप में एक निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया।