उत्तर प्रदेश, वाराणसी। निकाय चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। सभी पार्टियां मतदाताओं का विश्वास जीतने के लिए दिन-रात एक कर रही हैं। सत्तापक्ष ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किला फतह करने के लिए स्थानीय के साथ ही दिग्गज नेता जुट गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की 29 अप्रैल को वाराणसी में जनसभा प्रस्तावित है। वहीं शुक्रवार यानी आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या व ब्रजेश पाठक भी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वाराणसी पहुंचेगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार की दोपहर रोहनियां स्थित भाजपा कार्यालय में युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जिस दौरान पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने के लिए भी जनता से संवाद स्थापित करेंगे, दोपहर बाद चाय पर चर्चा करेंगे। शाम को स्वतंत्रता भवन में आयोजित छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं गंगापुर बाजार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचेंगे। मड़ुआडीह स्थित विश्वनाथ गार्डेन में महिला मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे। देर रात चिकित्सकों से भी मुलाकात करेंगे।