अवनीश अवस्थी के रिटायर्ड होते ही लखनऊ ब्यूरोक्रेसी में आया भूचाल
बड़े अफसर किए गए किनारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने एसीएस को हटाने में रहे कामयाब
अवनीश अवस्थी के रिटायर्ड होते ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल
कई अधिकारियों के बढ़ाए गए कद तो कई अधिकारियों का किया गया डिमोशन
प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद का बढ़ाया गया कद
सीनियर आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल अमित मोहन प्रसाद जैसे कई अधिकारियों का कद घटाया गया
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में बृहस्पतिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश में वरिष्ठ 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
अपर मुख्य सचिव गृह ऊर्जा के साथ कई विभागों के प्रमुख रहे अवनीश अवस्थी के रिटायर्ड होते ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ अवनीश अवस्थी कल रिटायर्ड हुए और आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया एक तरफ जहां कुछ अधिकारियों का कद बढ़ाया गया जो मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र थे तो वहीं कुछ अधिकारियों का कद घटाया भी गया संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का इस तबादले में सबसे बड़ा कद किया गया उनको प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ साथ सूचना और ग्रह का प्रमुख बनाया गया वहीं सूचना के प्रमुख रहे नवनीत सहगल को खेलकूद का प्रमुख बनाया गया
नवनीत सहगल को अपर मुख्य सचिव, खेलकूद विभाग का जिम्मा दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को हटा दिया गया है। मोहन, स्वास्थ विभाग में अपर मुख्य सचिव के तौर पर तैनात थे। अमित मोहन प्रसाद अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं।वहीं पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये। इसके अलावा संजय प्रसाद को सूचना विभाग और नवनीत सहगल को खेलकूद विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई। दूसरी ओर आराधना शुक्ला को भी माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटा कर आयुष विभाग भेजा गया।इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज क्लायण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।वहीं महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है। वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं।वहीं राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है। इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।
संजय प्रसाद सबसे ताकतवर अफसर बनकर उभरे,संजय प्रसाद की धमाकेदार तैनाती,संजय प्रसाद के पास प्रमुख सचिव गृह का चार्ज भी रहेगा,मुख्यमंत्री और सूचना के प्रमुख सचिव भी बने रहेंगे,संजय प्रसाद के पास प्रोटोकॉल विभाग भी रहेगा,सीएम ऑफिस, गृह, सूचना और प्रोटोकॉल ,संजय प्रसाद अब नौकरशाही में सबसे ताकतवर अफसर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल से ही उनके सबसे विश्वासपात्र अधिकारी अवनीश अवस्थी कल रिटायर्ड हो गए उनके स्थान पर दूसरे सबसे मुख्यमंत्री के करीबी संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव सूचना ग्रह का चार्ज दिया गया इसके अलावा चर्चित आईएएस स्वास्थ्य विभाग में तबादले पर गिरे अमित मोहन प्रसाद को भी उस विभाग से मुक्त कर दिया गया अब वह रेशम लघु सूक्ष्म उद्योग विभाग के प्रमुख बनाए गए हैं आपको बता दूं अमित मोहन प्रसाद को लेकर पिछले 2 महीने से सरकार की बड़ी कृत्रिम हुई थी स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादले में हुए घोटाले पर सरकार गिर गई थी विभागीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी अमित मोहन प्रसाद पर आरोप लगाया था इसके अलावा आराधना शुक्ला माध्यमिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव को भी हटा दिया गया है ।
अवनीश अवस्थी ग्रह यूपी दा उर्जा अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के प्रमुख थे और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल से ही मुख्यमंत्री के स्तर से विश्वास पात्रा और करीबी अधिकारी थे इन्होंने काम भी इन विभागों में खूब किया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ-साथ कई लिंक एक्सप्रेस वे अपने कार्यकाल के दौरान तैयार कराया इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस वे पर काम शुरू करा दिए थे इसके अलावा गृह विभाग में कानून व्यवस्था को लेकर आमूलचूल परिवर्तन कराया बताओ और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के कार्यकाल में एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3 सालों में उत्तर प्रदेश में केवल एक दंगा हुआ वहीं महिला अपराध बाल अपराध चोरी डकैती विनती लूटमार सहित मामलों में उत्तर प्रदेश का परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया रहा पुलिसिंग पर उन्होंने जोर दिया पुलिसिंग व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के आवास उनके ड्रेस शहीद कई मुद्दों पर पुलिस विभाग में उन्होंने आमूलचूल परिवर्तन किया इससे पहले सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव रहते हुए उन्होंने सूचना विभाग में भी बड़े बदलाव किए थे अब जब वह रिटायर हो गए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव जो कल रिटायर हो गए के विभागों की जिम्मेदारी संजय प्रसाद जो पिछले करीब 3 सालों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सबसे विश्वासपात्र और करीबी अधिकारी माने जाते हैं पहले सचिव मुख्यमंत्री उसके बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव सूचना ग्रह का भी कार्यभार संभालेंगे।
अनीश अवस्थी पूर्व अपर मुख्य सचिव के रिटायर्ड होते ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा परिवर्तन किया गया है आज करीब 16 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया जिसमें कुछ बड़े विभागों के मुखिया को छोटे-छोटे विभागों का चार्ज दिया गया और कुछ तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबंधित विभाग का प्रमुख बनाया गया है।