डिजिटल डेस्क- चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में रविवार शाम ज्योत्पुत्रिका व्रत के पूजन के दौरान नदी स्नान करने गए दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, चारी गांव के कालका यादव का 15 वर्षीय पुत्र पीयूष यादव और सियाराम यादव का 9 वर्षीय पुत्र हिमांशु यादव रविवार शाम कर्मनाशा नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगे। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में दोनों नदी में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कंदवा थाना पुलिस पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद देर रात एसडीआरएफ और पीएसी की टीम को बुलाया गया।
पूर्व विधायक भी पहुंचे मौके पर
रातभर की तलाश के बाद देर रात हिमांशु यादव का शव बरामद हो गया, जबकि पीयूष यादव का शव सोमवार दोपहर एसडीआरएफ और पीएसी की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और राजस्व विभाग से पीड़ित परिवार को आपदा राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
खुशियां मातम में बदलीं
ज्योत्पुत्रिका व्रत पूजन के बीच घटी इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पूजा का माहौल मातम में बदल गया और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।