KNEWS DESK- यूपी के सीतापुर में अंतिम संस्कार करने गए लोगों से भरी नाव नदी के बीच में फंसकर पलट गई। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर रेस्क्यू करवाया, जिसमें से गोताखोरों ने 7 लोगों को बचा लिया है। बचाए गए लोगों में 13 साल की लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना आज सुबह 12 बजे के आसपास की है। सीतापुर के तंबौर क्षेत्र के रतनगंज इलाके में दिनेश गुप्ता नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजन शव को लेकर शारदा नदी के दूसरी तरफ बने अंतिम संस्कार स्थल के लिए जा रहे थे। दूसरी तरफ जाने के लिए परिजनों ने नाव को किराये पर ली। उक्त नाव में शव के साथ करीब 15 लोग सवार हुए। नाव जैसे ही आगे बढ़ी तो थोड़ी दूर पर जाते ही नाव बीच मझधार में फंसकर पलट गई। जिसके बाद नाव में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनते और लोगों को डूबता देख घाट में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य शुरू किया एवं गोताखोरों को नदी में उतारा। गोताखोरों ने नदी से सात लोगों को सकुशल बाहर निकाला। इनमें से एक 13 साल की लड़की की हालत गंभीर थी, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।