डिजिटल डेस्क- गाजीपुर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने अपने बयानों से भाजपा को जमकर घेरा। प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल गाजीपुर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान श्यामलाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने कहा था शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा वो उतना ही दहाड़ेगा। लेकिन बीजेपी के लोगों ने बाबा साहेब की इस बात से सबक नही लिया। आज हालात ये है कि पाठशाला बंद हो रही है और मधुशाला चालू हो रही है।
जनता पेपर लीक वालों से सावधान हो गयी
श्यामलाल पाल ने आगे कहा कि बाबा साहेब ,लोहिया जी हमेशा वन नेशन -वन एजुकेशन की बात करते थे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जनता पेपर लीक वालो से सावधान हो गयी और डबल इंजन में बड़े इंजन को जनता ने लीक कर दिया है। इस दौरान छांगुर बाबा के सवाल पर बोलते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि हम बाबाओं के चक्कर मे नहीं पड़ते। हम भगवान राम के लोग है और भगवान राम ने अयोध्या से ललकारा इन बाबाओं के चक्कर मे न पड़ो। इन ढोंगियों और नफरत पैदा करने वालों के चक्कर मे न पड़ो।
भाजपा के लोग तीतर की तरह
श्यामलाल पाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2027 में यूपी में पीडीए सरकार बनेगी।श्यामलाल पाल ने आगे कहा कि बीजेपी में जितने भी लोग है वो तीतर की तरह है और तीतर पक्षी अपने समाज को ही गुलाम बना देता है। श्यामलाल पाल ने कहा कि बीजेपी का सिद्धांत है गरीबों का शोषण करो और सामंतवाद को बढ़ाओ।