रिपोर्ट : रणविजय सिंह
चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले को प्रदान किया प्रशस्ति प्रमाण पत्र
अमेठी :जिला होम्योपैथिक कार्यालय पर विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई गई.
नए आयाम का संकल्प लिया
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अनुपमा ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तथा उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलते हुए चिकित्सा क्षेत्र में नित नये आयाम हासिल करने का संकल्प लिया गया।
सभा का सम्बोधन करते हुए कहा
अपने सम्बोधन में डॉ अनुपमा ने कहा कि डॉ सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक के जन्मदाता थे। जो उनकी दूरगामी सोच का परिणाम हैं, डॉक्टर एक योद्धा होता हैं, जो विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करता हैं। ऐसी ही सोच इसके जन्मदाता हैनिमैन की भी थी। चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक कथन सर्वविदित हैं, “जन्मदाता ने जो त्याग किया, उसकी जान बचानी हैं, हर मर्ज का है उपचार, सबको यह बतानी हैं” होम्योपैथी की दवा, दवा नहीं अमृत हैं, जो मरीज के मर्ज को जड़ से खत्म कर देता हैं। इसकी दवा का कोई विकल्प नहीं हैं। जिले में आयुष चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले डॉक्टर और कर्मियों को डी एच एम ओ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डी एच एम ओ ने होम्योपैथी के बढ़ते कदम और पी सी ओ एस पत्रिका का भी विमोचन किया।
यह लोग रहें मौजूद
कार्यक्रम में होम्योपैथिक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद, डॉ गोपाल सिन्हा, डॉ गौरी, डॉ गरिमा, डॉ विनीता, डॉ अस्मिता, डॉ प्रभात, विनोद दुबे आदि मौजूद रहे।