बिजनौरः अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ा मासूम, खुले नाले में गिरकर मासूम की मौत, परिजनों में आक्रोश

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के झालरा गांव में आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर के आंगन में खेल रहा एक मासूम बच्चा अचानक से घर से निकलकर घर के बाहर गहरे नाले में जा गिरा। जिसमें डूब कर बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाले के ऊपर पट डलवाए जाने की मांग।

खेलते-खेलते नाले के पास पहुंचा बच्चा

दरअसल पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर क्षेत्र के झालरा गांव का है, जहां रविवार की सुबह उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब गांव के रहने वाले नावेद के 17 माह का बेटा मोहम्मद आसिफ सुबह करीब 8:00 बजे घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसकी मां घर की किचन में नाश्ता बना रही थी। खेलते-खेलते बच्चा अचानक से दरवाजे के बाहर निकाला और घर के बाहर गहरे नाले में जाकर गिर गया। जब काफी देर तक उसकी मां को बच्चा नहीं दिखाई दिया तो उसने उसकी तलाश शुरू की काफी मशक्कत के बाद करीब पौन घंटे के बाद बच्चा नाले में मिला। जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों ने की नाले को ढकने की मांग

आसिफ की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बना नाला करीब 4 फीट गहरा है, जिसमें दो फीट से अधिक पानी चल रहा है उन्होंने स्थानीय प्रशासन से नाले के ऊपर पट डलवाये जाने की मांग की है।