बिजनौरः धार्मिक जलसे से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार डंपर से टकराई, हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। हरिद्वार रोड पर नंगल थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब चारों मृतक कार से मदरसे में आयोजित एक धार्मिक जलसे में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हरिद्वार मार्ग पर गांव से करीब छह किलोमीटर दूर पहुंची, वह सड़क पर आगे चल रहे डंपर से पीछे से टकरा गई। टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह पिचक गया, जिससे अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया।

कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था और दृश्यता बेहद कम थी। इसी बीच कार की रफ्तार भी काफी तेज बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि कोहरे की वजह से कार चालक को आगे चल रहा डंपर समय रहते दिखाई नहीं दिया और हादसा हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि दुर्घटना के दौरान कार के एयरबैग भी नहीं खुले, जिससे सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं और उनकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हादसा इतना भीषण कि कार को कटर से काटकर निकाले गए शव

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कटर की मदद से कार के दरवाजे काटे और काफी प्रयास के बाद चारों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे में शामिल कार और डंपर दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और घना कोहरा माना जा रहा है। हालांकि, डंपर चालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि वाहन सड़क किनारे खड़ा था या चल रहा था और उस पर रिफ्लेक्टर या संकेतक लगे थे या नहीं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *