डिजिटल डेस्क- अपराधियों पर शिकंजा कसने और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन का बड़ा असर अमरोहा जनपद में देखने को मिला है। जिले में पहली बार नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अदालत ने एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की ऐतिहासिक सजा सुनाई है। अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्र के नाबालिग से दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में आरोपी को 8 सितंबर 2025 को अदालत ने आजीवन कारावास और 16 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला अमरोहा के न्यायिक इतिहास में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।
अपराधियों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने सख्त पैरवी और पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को कानून के शिकंजे में कसने में सफलता पाई। अदालत ने साफ संदेश दिया है कि जघन्य अपराध करने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पूरे प्रदेश में बनेगी नजीर
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि BNS के अंतर्गत यह सजा न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए नजीर बनेगी। इस फैसले से भविष्य में पीड़ितों को तेजी से न्याय दिलाने का मार्ग प्रशस्त होगा और अपराधियों में कानून का खौफ और गहरा होगा।