CHANDRAJEET SINGH- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार दोपहर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे लोक निर्माण विभाग ( PWD) के ठेकेदार से 5 लाख की बड़ी लूट हो गई। ठेकेदार से 5 लाख लूटकर बदमाश फरार हो गए। पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के हिंदपुरम कॉलोनी का है। हिंदूपुरम कॉलोनी निवासी संजीव कुमार पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं बीते सोमवार को दोपहर बाद संजीव कुमार अपनी कार से भांवत चौराहा स्थित केनरा बैंक से 5 लाख रूपये नकदी निकालकर घर पहुंचे। संजीव कुमार कार से रुपयों से भरा थैला निकाल कर घर जाने लगे तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया और अपनी बातों में उलझाकर झपट्टा मारकर 5 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गए। ठेकेदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर संजीव कुमार से घटना के बारे में जानकारी ली पीड़ित संजीव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया की घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा|
पिछले साल भी हुई थी खाद व्यापारी से 15 लाख की लूट
अप्रैल 2024 को भी मैनपुरी में बड़ी लूट की घटना सामने आई थी। मैनपुरी के अवध नगर में एक खाद व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया। परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर लगभग ₹15 लाख की नकदी और आभूषण चुरा लिए। जब चौकीदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उसे गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रिटायर्ड दारोगा को भी बना चुके है शिकार
अगस्त 2024 को करहल थाना क्षेत्र के बालाजी पुरम में रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर रमेश यादव और एक अन्य पुलिसकर्मी के घरों में चोरों ने सेंध लगाई। दोनों घरों से कुल मिलाकर करीब ₹15 लाख की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए। चोरों की गतिविधियाँ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुईं।