कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन ने कसी कमर, शराब दुकानों पर रहेगी कड़ी निगरानी, तिरपाल से ढकी जाएंगी शराब की दुकानें

डिजिटल डेस्क- पीलीभीत में सावन माह में कांवड़ यात्राओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार जनपद में निकलने वाली कांवड़ यात्राओं के रूट में पड़ने वाली शराब की दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे और कोई अप्रिय घटना न घटे। जिला आबकारी अधिकारी कल्पनाथ रजक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा के रूट में आने वाली 40 शराब की दुकानों को चिन्हित किया गया है।

सावन के हर सोमवार को ढका जाएगा शराब की दुकानों को

इन दुकानों को सावन के हर सोमवार को त्रिपाल से ढक दिया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धार्मिक भावनाएं आहत न हों। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के रूट पर आने वाली कैंटीनों को भी सावन के दौरान बंद रखा जाएगा। आबकारी विभाग ने पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए पांच विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें जिले में शराब की दुकानों पर निगरानी रखेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि कहीं कोई नियमों का उल्लंघन न हो।

उल्लंघन पर मिलेगी सख्त सजा

अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को साफ हिदायत दी गई है कि वे सावन माह के दौरान निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। अगर किसी दुकान पर नियमों का उल्लंघन होता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।सावन के पवित्र महीने में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री जिले से गुजरते हैं। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ आबकारी विभाग भी सतर्क रहेगा ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालु निर्विघ्न जलाभिषेक कर सकें।