बस्तीः प्राइवेट स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, दो मासूमों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क- बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में स्थित केडी मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। छुट्टी के समय अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों और स्टाफ पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए। घटना में आर्यन (7 वर्ष), पुत्र इंद्रदेव और सुशांत (5 वर्ष), पुत्र प्रभाकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छुट्टी के बाद घर जाते समय मधुमक्खियों ने किया हमला

स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर में जैसे ही छुट्टी हुई और बच्चे घर जाने लगे, तभी अचानक मधुमक्खियों का बड़ा झुंड स्कूल परिसर में आ गया और बच्चों को काटने लगा। मौके पर अफरातफरी मच गई। बच्चे और शिक्षक इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कई लोग झुंड की चपेट में आ गए। हमले में छात्र सोहित चौधरी (14) घायल हुआ है। इसके अलावा शिक्षक अरविंद वर्मा और मोती राम वर्मा सहित कई अन्य लोग भी डंक से घायल हुए हैं। सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।

मृतक बच्चों का किया गया अंतिम संस्कार

सूचना पाकर कप्तानगंज थानाध्यक्ष आलोक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।