डिजिटल डेस्क- बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के तिगईदत्त नगर गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों के अनुसार भगवानदास हरियाणा के फरीदाबाद में नौकरी करते थे और बृहस्पतिवार रात गांव लौटते समय हरियाणा से शराब लेकर आए थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने गांव के ही विजयपाल के नलकूप पर अपने साथी रामवीर और सूरजपाल के साथ शराब पी।
शाम होते ही बिगड़ी तीनों की हालत, परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
शराब पीने के बाद शाम होते-होते तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई आनन-फानन में परिजन उन्हें बरेली के निजी अस्पताल ले गए इलाज के दौरान रात रामवीर की मौत हो गई जबकि आज सुबह सूरजपाल ने भी दम तोड़ दिया भगवानदास की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार चल रहा है सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।