बरेलीः अराजकतत्वों ने तोड़ी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा, क्षेत्र में तनाव व्याप्त

डिजिटल डेस्क-  बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में देर रात अराजक तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। अराजकतत्वों की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आज सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा टूटी देखी तो गांव में आक्रोश फैल गया बड़ी संख्या में बाबा साहब के अनुयायी मौके पर जुट गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर नवाबगंज इंस्पेक्टर राहुल सिंह एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।

गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

पुलिस और प्रशासन को आशंका है कि यह घटना किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा हो सकती है, जिससे शहर का माहौल खराब किया जाए। पार्क में जुटे लोगों ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है और उसमें की गई तोड़फोड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि यह सिर्फ एक मूर्ति नहीं, बल्कि समाज की चेतना का स्तंभ है, जिस पर हमला करना सीधे तौर पर दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।

एक महीने से चल रहा था विवाद

बताया जा रहा है कि गंगापुर गांव में बीते एक माह से प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा था अनुयायियों ने प्रशासन की अनुमति के बिना ग्राम समाज की भूमि पर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। देर रात तीन युवकों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। गांव के ही ताराचंद्र की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि कुछ स्थानीय युवकों ने न सिर्फ प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया बल्कि जातिसूचक शब्द कहकर धमकी भी दी है। सीओ गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।