रिपोर्ट -विश्व प्रताप सिंह राघव
उत्तर प्रदेश – अलीगढ़ में मजदूर एकता संघ के द्वारा ई-रिक्शा चालकों की मांग को लेकर अपना समर्थन दे दिया है| जिसको लेकर मेयर कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मजदूर संघ के द्वारा अलीगढ़ मेयर को बड़ी चेतावनी दी है की ई-रिक्शा चालकों की मांग लंबे समय से नगर निगम के द्वारा पूरी नहीं की जा रही| जिसके चलते पहले भी ई-रिक्शा चालकों के द्वारा चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन किया था मांग पूरी करने का नगर निगम के द्वारा आश्वासन तो दिया लेकिन मांग को पूरा नहीं किया गया यही कारण है आज मजदूर एकता संघ के द्वारा ई रिक्शा चालकों की मांग पूरा करने को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है|
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के मेयर कार्यालय का है जहां मजदूर एकता संघ के दर्जनों पदाधिकारीयों के द्वारा ई-रिक्शा चालकों की मांगों को पूरा करने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया है मजदूर एकता संघ के पदाधिकारीयो के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया लंबे समय से गरीब असहाय ई-रिक्शा चालकों के द्वारा नगर निगम कार्यालय से अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई|
मजदूर एकता संघ के पदाधिकारीयों का कहना है कि ई-रिक्शा चालकों के वोटो से ही प्रशांत सिंघल मेयर बने हैं लेकिन उनके द्वारा मजदूरों की बातों को नहीं सुना जा रहा है, अगर ऐसा होगा तो मजदूर एकता संघ के दर्जनों पदाधिकारीयों के द्वारा एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार अलीगढ़ मेयर होंगे|
परमिट के नाम पर की जा रही अवैध वसूली
बीते दिन भी सह नगर आयुक्त के द्वारा पूरे मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है नगर निगम के द्वारा आरटीओ से ई-रिक्शा पास होने के बाद भी ई-रिक्शा चालकों से नगर निगम परमिट के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है| जिसका विरोध लंबे समय से अलीगढ़ में चल रहा है आज नगर के मेयर कार्यालय का ई-रिक्शा चालकों के द्वारा मजदूर एकता संघ के पदाधिकारी के साथ मिलकर घेराव किया है|