बाराबंकी : लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को सकुशल निपटाने के उद्देश्य से पुलिस ने शुरू की पहल, एंटी राइट उपकरणों के साथ की पैदल गस्त

रिपोर्ट- मो0 रज़ी सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश – बाराबंकी में आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों को सकुशल निपटाने के उद्देश्य से पुलिस ने कसरत शुरू कर दी है| इसी क्रम में दंगा नियंत्रण उपकरणों से पूर्ण गणवेश में पुलिस ने अभ्यास किया, इस दौरान लोगों से संवाद भी किया गया और किसी भी आपातकाल के समय पुलिस को सूचना के बारे में अवगत भी कराया गया।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 बीनू सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, महिला थानाध्यक्ष के द्वारा मय पुलिस टीम कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/फ्लैग मार्च कर भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों, दुकानदारों व आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही उनसे शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की गयी ।

About Post Author