डिजिटल डेस्क- अयोध्या हाईवे पर शनिवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ओवरटेक को लेकर एक कार चालक और डीसीएम चालक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जानलेवा स्थिति तक पहुंच गया। जैदपुर थाना क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार चालक ने न सिर्फ डीसीएम के शीशे तोड़ने की कोशिश की, बल्कि उसके आगे वाले बंपर पर चढ़कर हंगामा करने लगा। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब आठ बजे लखनऊ की ओर जा रही एक अर्टिगा कार और एक डीसीएम के चालक के बीच अयोध्या हाईवे पर ओवरटेक को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों चालकों के बीच पहले सड़क पर बहस हुई, जो टोल प्लाजा तक पहुंचते-पहुंचते हिंसक रूप ले चुकी थी। जब डीसीएम अहमदपुर टोल प्लाजा की लेन नंबर तीन पर पहुंची, तभी पीछे से आई अर्टिगा कार का चालक वाहन से उतर गया।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने डीसीएम का किया पीछा, पर रही नाकाम
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, कार चालक गाली-गलौज करते हुए डीसीएम चालक राम किशन पर पत्थर से हमला करने लगा। इस हमले में डीसीएम चालक घायल हो गया। इसके बाद भी कार चालक का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह डीसीएम के अगले बंपर पर चढ़ गया। आरोप है कि उसने हाथ में पहने कड़े से डीसीएम का शीशा तोड़ने का भी प्रयास किया। इस दौरान टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारी भी सहम गए और कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। इसी बीच टोल का गेट खुल गया और अपनी जान बचाने के लिए डीसीएम चालक ने वाहन आगे बढ़ा दिया। कार चालक करीब दो किलोमीटर तक डीसीएम के बंपर पर लटका रहा। बाद में डीसीएम चालक ने बघौरा के पास वाहन रोका, जहां कार चालक नीचे उतर सका। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने डीसीएम का पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन की गति तेज होने के कारण तत्काल रोक पाना संभव नहीं हो सका।
दोनों वाहन चालक थे नशे में
बाद में अहमदपुर पुलिस ने डीसीएम चालक को पकड़कर चौकी ले जाकर पूछताछ की। जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि दोनों वाहन चालक शराब के नशे में थे। चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि घायल डीसीएम चालक का प्राथमिक उपचार कराया गया है। चूंकि दोनों चालक नशे की हालत में थे और किसी गंभीर अनहोनी से पहले ही मामला शांत हो गया, इसलिए दोनों को कड़ी चेतावनी देकर समझा-बुझाकर भेज दिया गया।