बांदाः शादी से पहले दुष्कर्म, फिर मांगे शादी करने के लिए 5 लाख…. पीड़िता ने लगाई एसपी से गुहार

डिजिटल डेस्क- बांदा जिले में शादी से पहले दुष्कर्म और बाद में पैसों की मांग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां युवती ने अपने होने वाले पति और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जिस युवक से उसकी शादी तय हुई थी, उसी युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती के अनुसार, नवंबर माह में उसकी मां इलाज कराने के लिए लखनऊ गई हुई थीं। इसी दौरान आरोपी युवक अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर पहुंचा। घर सूना होने का फायदा उठाकर आरोपी ने जबरन युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके साथ मारपीट भी की।

पैसे नहीं दिए तो नहीं होगी शादी

पीड़िता ने आरोप लगाया कि वारदात के दौरान आरोपी का मित्र बाहर से घर का दरवाजा बंद कर मौके पर पहरा देता रहा, जिससे वह मदद के लिए बाहर नहीं जा सकी। घटना के बाद युवती काफी डरी-सहमी रही, लेकिन बाद में उसने पूरी बात अपनी मां को बताई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी पक्ष से बात की, लेकिन न्याय मिलने के बजाय उन्हें धमकियां मिलने लगीं। युवती का आरोप है कि जब दुष्कर्म की जानकारी आरोपी के माता-पिता को दी गई, तो उन्होंने शादी कैंसिल करने की बात कही। इसके साथ ही आरोपी पक्ष ने शादी करने के बदले पांच लाख रुपये की मांग रख दी। युवती का कहना है कि साफ तौर पर कहा गया कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो शादी नहीं की जाएगी। इससे पीड़ित परिवार मानसिक रूप से टूट गया और उन्हें मजबूर होकर पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

एसपी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश

मंगलवार को पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पीड़िता ने एसपी से मांग की कि आरोपी युवक और उसके सहयोगी के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को भी खतरा बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, तिंदवारी थाना पुलिस को भी मामले की जांच सौंप दी गई है।