बलरामपुरः मूक-बधिर युवती से रेप के आरोपी युवकों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, 24 घंटे पहले कारित किया था अपराध

डिजिटल डेस्क- बलरामपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात की बात सामने आई है। इस घटना ने जहां एक तरफ पूरे जिलों को हिला कर रख दिया वहीं, दूसरी तरफ डीएम और एसपी आवास के कुछ दूर आगे हुई इस घटना ने तमाम प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे? यहां पर कुछ मनचलों ने अपने मां के घर से अपने घर वापस आ रही एक मूक-बधिर लड़की का अपहरण करते हुए बारी-बारी रेप की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता सीसीटीवी फुटेज में भागती भी नजर आई। दोनों आरोपियों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। घटना की स्थिति को समझने के लिए पुलिस अधीक्षक और अन्य बड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों से उनका बयान दर्ज करवाया है।

पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूरी पर किया था रेप

मंगलवार की दोपहर में ही पीड़िता के भाई के द्वारा तहरीर देते हुए दुष्कर्म की घटना का आप अनजान व्यक्तियों पर लगाया गया था कि सोमवार शाम को उनकी बहन के साथ कुछ मनचलों ने यह घटना कारित की थी। मामला बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत आने वाले बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर की दूरी पर घटित हुआ था। यही से थोड़ी दूर पर जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला जज और अन्य बड़े आला अधिकारियों के आवास व कुछ के कार्यालय हैं।

माँ संग वापस लौट रही थी युवती

परिजनों के मुताबिक, जब युवती अपने मामा के घर से वापस अपने घर आ रही थी तो रास्ते में युवको ने उसे जबरन अगवा कर सुनसान खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। चूंकि युवती बोल नहीं सकती थी, वह मदद के लिए शोर भी नहीं मचा सकी और आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने देर रात मीडिया को जारी किए गए अपने एक बयान में कहा है कि दिनांक 11 अगस्त 2025 की रात्रि में, थाना कोतवाली देहात को एक व्यक्ति द्वारा एक शिकायत मिली, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मंदबुद्धि और मूक-बधिर बहन के साथ दुराचार हुआ है। पुलिस ने तत्काल इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

जांच के दौरान हुई अभियुक्तों की पहचान

जांच के दौरान दो अभियुक्तों की पहचान हुई, जिनके नाम अंकुर वर्मा पुत्र चंद्रदेव और हर्षित पांडे पुत्र प्रयाग दत्त हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज रात, पुलिस मुठभेड़ के दौरान इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।