डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार देर रात हुए एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सुनौली से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस को फुलवरिया बाईपास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मध्य रात्रि करीब 2 बजे हुए इस हादसे में ट्रक की टक्कर से बस करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई और सड़क किनारे लगे हाईटेंशन बिजली खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा टूटकर बस पर गिर पड़ा और उसके लाइव तार बस से संपर्क में आते ही गाड़ी में तेजी से आग फैल गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या नेपाल के नागरिकों की थी। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियां और शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई। लेकिन अफसोस कि तीन लोग बस के भीतर ही फंस गए और जिंदा जल गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के पहुंचने के बाद तीन शव बरामद किए गए, जिनमें से दो बुरी तरह झुलसे हुए थे।
ड्राइवर ने रास्ते में रूक-रूककर पी थी शराब
हादसे में कुल 24 यात्री झुलस गए हैं, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया और गंभीर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस चालक नशे में था और रास्ते में कई जगह शराब पीने के लिए बस रोकता रहा।
ट्रक में लदे कंबल भड़का रहे थे आग
नेपाल के सृजन निवासी सुभाष आर्यन ने बताया कि हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ और बस हिल गई। कुछ ही मिनटों में आग फैल गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। इधर, ट्रक भी पलटकर आग की चपेट में आ गया। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था क्योंकि ट्रक में कंबलों के बंडल लदे थे, जो तुरंत जल उठे। फायर ब्रिगेड ऑफिसर अंकित कुमार ने बताया कि जेसीबी की मदद से कंबलों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया।