बलिया: स्वास्थ्य विभाग में नटवरलाल! फार्मासिस्ट के पद पर दो जगह कर रहा था नौकरी, अब होगी FIR

कृष्णकांत पांडेय- बलिया जिले के स्वास्थ्य विभाग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही नाम का फार्मासिस्ट दो अलग-अलग जिलों में नौकरी करते हुए पकड़ा गया है। बलिया के सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि राम प्रताप सिंह नाम का फार्मासिस्ट बलिया के फेफना सीएचसी पर तैनात है, लेकिन जांच में सामने आया कि वही शख्स वाराणसी में भी इसी पद पर नौकरी कर रहा है।

ऐसे खुला फर्जीवाड़े का राज

दरअसल, स्वास्थ्य महानिदेशक के एक पत्र के आधार पर कोषागार की जांच में यह गड़बड़ी सामने आई। इसमें पाया गया कि राम प्रताप सिंह नाम का व्यक्ति दोनों जिलों से वेतन उठा रहा है। खास बात यह रही कि पिता का नाम और बाकी विवरण भी दोनों जगह एक जैसे मिले, जिससे साफ हो गया कि यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है।

एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

सीएमओ डॉ. वर्मन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग में इस तरह का धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह मामला सामने आने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि इतने लंबे समय तक दोहरी नौकरी का यह खेल कैसे चलता रहा और किसकी लापरवाही से यह संभव हो सका।