बहराइच : आबकारी विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओ के ऊपर की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट–रामादल

बहराइच। आबकारी टीम ने बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 7 मुकदमें दर्ज किए हैं तो वहीं पर लगभग 600 किग्रा. कच्ची शराब का लहन नष्ट किया है.

दरअसल आपको बता दें कि आबकारी आयुक्त के आदेश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी बहराइच व उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार गोंडा के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी बहराइच के पर्यवेक्षण में आदित्य कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 मोतीपुर ,विवेक सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर, श्री विमल मोहन वर्मा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 नानपारा, राकेश कुमार यादव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 पयागपुर , डा. समता सरोज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 महसी, एवं विपिन कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 ,कैसरगंज मय हमराह अमित कुमार प्रधान आबकारी सिपाही, पवन कुमार वर्मा, कमलेश कुमार , आबकारी सिपाही ज्योति प्रकाश यादव प्रधान आबकारी सिपाही, गुड्डू कुमार आबकारी सिपाही, आशीष जायसवाल,आबकारी सिपाही की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुर्तिहा , रुपई डीहा, बौंडी, जरवल रोड, पयागपुर एवं रिसिया अंतर्गत ग्राम हरखा पुर, त्रिमुहानी, लोनियनपुरवा , पत्थर घाट कठौतिया, महराज सिंह नगर , में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 185लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर लगभग 600 किग्रा लहन बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । दबिश कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर थाना मुर्तिहा पर प्राथमिकी दर्ज़ कराकर जेल भेजा गया।

About Post Author