डिजिटल डेस्क- बहराइच जिले की महसी तहसील में तैनात SDM आलोक प्रसाद (ट्रेनी IAS) के खिलाफ तीन होमगार्ड जवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। होमगार्ड जवानों का कहना है कि SDM ने ड्यूटी के दौरान उन्हें जातिसूचक अपशब्द कहे, शारीरिक मेहनत कराई और जान से मारने की धमकी दी। जवानों ने इस संबंध में होमगार्ड कमांडेंट को लिखित शिकायत सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र के अनुसार, घटना 6 जनवरी को हुई। जवानों ने आरोप लगाया कि SDM आलोक प्रसाद एक दिव्यांग व्यक्ति को अपने पास लाने पर नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। इसके अलावा SDM ने अपने गनर और ड्राइवर को आदेश दिया कि होमगार्ड जवानों को दौड़ लगवाएं और उठक-बैठक कराएं। आरोप है कि जवानों के फोटो भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए लिए गए। इसके बाद उन्हें ड्यूटी स्थल से भगा दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत में कहा गया कि ड्यूटी व्यवस्था में मनमानी के कारण कई बार 24 से 48 घंटे लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है।
तीनों जवानों की शिकायत डीएम को भेजी जाएगी- जिला होमगार्ड कमांडेंट
जवानों ने अपनी शिकायत में कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई और SDM को निलंबित नहीं किया गया, तो वे आत्महत्या जैसे कदम के लिए मजबूर हो सकते हैं। शिकायत में नामित जवान हैं: राजाराम शुक्ला, रमाकांत मिश्र और राम कुमार तिवारी। इस मामले पर जिला होमगार्ड कमांडेंट ताज रसूल ने बताया कि तीनों जवानों की शिकायत जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद जांच समिति बनाई जाएगी, जो आरोपों की पड़ताल करेगी और निष्पक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
एसडीएम ने आरोपों को बताया निराधार
दूसरी ओर, SDM आलोक प्रसाद ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग व्यक्ति उनके चैंबर में आया, लेकिन कुर्सी पर बैठते समय गिरते-गिरते बचा। इस दौरान तीनों होमगार्ड केवल तमाशा देख रहे थे। उन्होंने जवानों को फटकार लगाई और केवल यह कहा कि उनमें संवेदना की कमी है। SDM ने स्पष्ट किया कि इसके अलावा किसी अन्य आरोप की जानकारी उन्हें नहीं है।