डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। महावतपुर बावली गांव में एकतरफा प्यार की सनक इस हद तक बढ़ गई कि उसने दो जिंदगियों को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। गांव की हरिजन चौपाल के पास अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और कुछ ही मिनटों में प्रेम की कहानी खून और मौत की त्रासदी में बदल गई। इस दर्दनाक घटना में 23 वर्षीय सतनाम कटारिया ने 18 वर्षीय युवती गुड्डन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सिलाई का काम करके चलाती थी परिवार
जानकारी के अनुसार, गुड्डन पुत्री लख्मी सैनी घर पर सिलाई का काम कर परिवार का सहारा बनी हुई थी। उसके पिता बड़ौत कोतवाली में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। वहीं, सतनाम कटारिया युवती के घर के पास ही रहता था और काफी समय से उससे एकतरफा प्यार करता था। वह लगातार गुड्डन पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती और उसका परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि सतनाम और उसका परिवार पंजाब में एक ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। कुछ दिन पहले ही सतनाम गांव लौटा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गुड्डन घर से कुछ सामान लेने के लिए बाहर निकली थी। जैसे ही वह घर के पीछे की गली में पहुंची, वहां पहले से मौजूद सतनाम ने उसका रास्ता रोक लिया।
पहले हुई कहासुनी, देखते ही देखते मार दी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते उग्र हो गई। गुस्से और जुनून में अंधे होकर सतनाम ने तमंचा निकाला और गुड्डन के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। अचानक हुई इस घटना से गली में चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद सतनाम ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन तमंचे में गोली फंस गई। इसके बाद वह मौके से फरार होकर अपने घर पहुंचा और वहां लगे नीम के पेड़ से फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में गुड्डन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने सतनाम का शव पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार चौहान और सीओ बड़ौत विजय कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।