डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह बनी वजह
मृतका की पहचान 29 वर्षीय तेज कुमारी के रूप में हुई है, जो बस चालक विकास की पत्नी थी। मंगलवार देर रात उसने अपनी 7 साल की बेटी गुंजन, 2 साल की किट्टू और 5 माह की मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद तेज कुमारी ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के समय पति विकास घर के बाहर सो रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट और पारिवारिक कलह से जूझ रहा था। पति-पत्नी के बीच बेटियों की शिक्षा को लेकर विवाद बढ़ा हुआ था। तेज कुमारी चाहती थी कि बेटियों को शहर में पढ़ाया जाए, लेकिन पति इसके लिए तैयार नहीं था।
मानसिक तनाव ने लिया भयावह रूप
पुलिस अधीक्षक (SP) बागपत सूरज कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव, मानसिक दबाव और आर्थिक समस्याओं को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में मातम का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि यह परिवार लंबे समय से परेशानियों से गुजर रहा था। इस खौफनाक कदम ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है और मामले में कानूनन सख्त कार्रवाई की जाएगी।