डिजिटल डेस्क- जब पूरा देश आजादी के जश्न मे डूबा था, तब बागपत में एक मगरूर महिला अधिकारी एक दलित महिला ग्राम प्रधान को अपमानित कर रही थी और एक निर्वाचित दलित महिला ग्राम प्रधान का अपमान एक महिला अधिकारी द्वारा किया जा रहा था। अपमान का दर्द इतना था कि दलित महिला प्रधान स्कूल में चल रहे प्रोग्राम को बीच मे ही छोड़ कर चली गयी।
मंच में मौजूद थे अधिकारी
आपको बता दें कि बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे, जिसमें शिक्षा विभाग समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान आरती का आरोप है कि बागपत की बेसिक शिक्षा अधिकारी जो स्वयं भी महिला है, उनको अपमानित करने के लिए जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल किया और उन्हे स्कूल से बाहर निकलने के लिए बोल दिया। दलित महिला ग्राम प्रधान आरती ने चल रहे प्रोग्राम का बहिष्कार करते हुए चले जाना ही उचित समझा।

सीएम से करेंगी दुर्व्यवहार की शिकायत
ग्राम प्रधान आरती का कहना है कि जातिगत द्वेष के चलते उनसे दुर्व्यवहार किया गया है। महिला ग्राम प्रधान ने कहा कि इस मामले को सीएम तक ले कर जायेगी। फिलहाल इस मामले को लेकर तम्माम अधिकारी चुप्पी साधे है।