डिजिटल डेस्क- अयोध्या स्थित राम दरबार के 7 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा आज होनी है, जिसके चलते सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस शुभ दिवस का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि इस शुभ अवसर के गवाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे और उनके द्वारा ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। आपको बताते चलें कि रामलला के धाम के एक ओर परकोटे में भगवान शिव व भगवान गणेश तो पीछे भगवान सूर्यदेव व मां दुर्गा और दोनों भुजाओं पर हनुमान जी व मां अन्नपूर्णा का मंदिर होगा। राम मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में शेषावतार लक्ष्मण जी विराजित रहेंगे।
इन मंदिरों की होगी प्राण प्रतिष्ठा
राम मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार, परकोटे में निर्मित भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान सूर्यदेव, मां दुर्गा, मां अन्नपूर्णा व हनुमान जी और राम मंदिर के दक्षिण-पश्चिम में स्थित शेषावतार लक्ष्मण जी का मंदिर।
ये है शुभ मुर्हूत
5 जून को पूरे विधि विधान के साथ खास अभिजीत महूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके लिए करीब 17 मिनट का शुभ मुहूर्त तय किया गया है। दिन में 11:25 बजे से 11:40 के बीच राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर खास वैदिक मंत्रों से गूंज उठेगा। जानकारी के मुताबिक, अयोध्या और काशी के 101 आचार्य मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराएंगे। इस खास पल का इंतजार अयोध्या ही नहीं पूरे देश को है।
ये बनेंगे यजमान और प्राण प्रतिष्ठा के गवाह
मुख्य यजमान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र के अलावा आरएसएस के क्षेत्र संघ चालक कृष्ण मोहन, विभाग सह संघचालक मुकेश तोलानी, विहिप नेता धीरेश्वर शर्मा, अतुल कुमार सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, दीपक जायसवाल, आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा, नरेश भाई तिंदवाड़ा, आशीष अग्रवाल, एलएंडटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता, टाटा कंसल्टेंसी के परियोजना निदेशक वीके शुक्ल व अधिवक्ता मदन मोहन पांडेय यजमान के रूप में शामिल रहेंगे।