अयोध्या की रामलीला में बॉलीवुड सितारों का दिखेगा जलवा, मनोज तिवारी और रविकिशन निभाएंगे मुख्य भूमिकाएं

KNEWS DESK, अयोध्या की रामलीला इस बार 1 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विशेष धूमधाम से आयोजित की जाएगी। जिसमें बॉलीवुड के 42 से ज्यादा कलाकार भाग लेंगे। इस बार की रामलीला में दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ‘बाली’ की भूमिका निभाएंगे, जबकि गोरखपुर के सांसद रविकिशन ‘सुग्रीव’ के रूप में नजर आएंगे। इस बार की रामलीला का मंचन लाइव दिखाया जाएगा, जो इसे और भी खास बनाता है। अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) और महासचिव शुभम मलिक ने इस बार की रामलीला को पिछले रिकॉर्ड्स तोड़ने की उम्मीद जताई है।

मनोज तिवारी अंगद और रवि किशन निभाएंगे केवट का किरदार, अयोध्‍या में 1  अक्‍टूबर से रामलीला - ayodhya news manoj tiwari and ravi kishan will play  role in ramleela - Navbharat Times

अयोध्या की रामलीला में इस बार एक अनोखी और यादगार प्रस्तुति बनने जा रही है। जिसमें राजनीति, फिल्म और संस्कृति के मिलन का आनंद लिया जाएगा। इस आयोजन का लाइव प्रसारण और बॉलीवुड सितारों की भागीदारी इसे खास बनाते हैं, जिससे दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव प्राप्त होगा। बता दें कि इस बार की रामलीला में अभिनेत्री भाग्यश्री ‘वेदवती’ की भूमिका निभाएंगी, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में देवी सीता का पिछला जन्म है। पद्म श्री मालिनी अवस्थी ‘शबरी’ के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा, अभिनेत्री रितु शिवपुरी सीता जी की मां सुनयना, टीवी कलाकार अमिता नांगिया ‘मंदोदरी’, और मंगीशा सीता माता की भूमिका में दिखेंगी।वहीं मैडोना ‘कैकेई’ का रोल निभाएंगी, जबकि पायल गोगा कपूर ‘सूर्पनखा’ के रूप में नजर आएंगी। अंजली शुक्ला मां कौशल्या और मां पार्वती की भूमिका निभाएंगी।

अन्य प्रमुख किरदार निभाने वाले कलाकार

  • रजा मुराद – राजा दशरथ
  • राकेश बेदी – राजा जनक
  • बिंदु दारा सिंह – भगवान शंकर
  • रूबी चौहान – मेघनाथ
  • वेद सागर – राम जी
  • अनिमेष मिढा – लक्ष्मण
  • मनीष शर्मा – रावण
  • विनय सिंह – कुंभकरण
  • निरंजन – नारद मुनि

About Post Author