KNEWS DESK, सीएम आदित्यनाथ ने दिवाली समारोह में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे। उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
रोशनी का त्योहार दिवाली अयोध्या में शुरू हो गया है। इस बार की दिवाली अयोध्या के लिए और भी खास है क्योंकि राम लला के मंदिर में आगमन के बाद यह पहली दिवाली है। वहीं बहुप्रतीक्षित दीपोत्सव बुधवार के समारोह का अंतिम चरण होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समारोह में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे। साथ ही राम और सीता के रूप में सजे कलाकारों का स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस दौरान मौजूद रहे।
इसके अलावा जैसे ही आदित्यनाथ ने कलाकारों का स्वागत किया तो एक हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की। फिर उन्हें भव्य रथ पर बैठा कर पूरे शहर में घुमाया गया। मौर्य, पाठक और शेखावत के साथ आदित्यनाथ ने रथ की रस्सियां खींचकर रथ यात्रा का संचालन किया।