मामी का आया 12 साल छोटे भांजे पर दिल, सामाजिक दवाब बढ़ने पर दोनों ने खाया जहर, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क-  उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में समाज की बंदिशों और रिश्तों की मर्यादा को तोड़कर मामी-भांजे के बीच पनपा प्रेम, अब जिंदगी और मौत की जंग में तब्दील हो गया। मामला एक ओर प्यार की कहानी को दर्शाता है, तो दूसरी ओर समाजिक ठुकराहट और मानसिक दबाव का दुखद अंजाम भी। पूरा मामला बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और सामाजिक मान्यताओं को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

दिल्ली की रहने वाली है मामी

दिल्ली की रहने वाली एक महिला, जो एक युवक की मामी है, उसे दिल दे बैठी। लेकिन ये प्रेम कहानी इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि युवक महिला से करीब 12 साल छोटा है और वो उसका भांजा भी है। समाज और परिवार की बंदिशों के चलते दोनों प्रेमियों ने एक होटल में जाकर ज़हर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामी दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है, जबकि युवक बुलंदशहर का निवासी है। दोनों का कहना है कि समाज के डर से उन्होंने यह कदम उठाया है।

युवक के गायब होने पर परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

मामी और भांजे का जब प्यार परवान चढ़ने लगा, तब दोनों ने भागकर शादी करने और साथ रहने की कसम खाकर घर से भाग निकले। दोनों ने एक साथ घर छोड़ा और एक होटल में ठहर गए। दोनों के साथ में भागने पर परिजनों ने चिंता जताई। युवक की गुमशुदगी उसके परिजनों ने 20 जून को ही दिल्ली के थाना दयालपुर में दर्ज कराई थी। गौतमबुद्धनगर और दिल्ली पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही थी। दिल्ली पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि मामी और भांजा बुलंदशहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड के समीप होटल में रुके हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने फिर नगर पुलिस से संपर्क किया।