अंबेडकर मूर्ति के नाम पर सरकारी जमीन कब्जा करने की कोशिश

ARVIND DUBEY- सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धोबहीं गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर दो पक्षों के बीच अंबेडकर मूर्ति की स्थापना को लेकर जमकर विवाद और हंगामा हो गया । बता दें कि अंबेडकर जयंती के मौके पर बिना परमिशन के ही ग्राम प्रधान की शह पर तालाब के भीटे पर अंबेडकर मूर्ति स्थापना का प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने इसे अवैध बताते हुए रोकने का प्रयास किया। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर कहा सुनी और मारपीट की नौबत उत्पन्न हो गई। गांव में विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाल और सदर तहसीलदार पुलिस पीएसी के साथ गांव में पहुंच गए और मूर्ति स्थापना का प्रयास कर रहे एक पक्ष के लोगों को तत्काल मूर्ति की स्थापना से रोक दिया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अंबेडकर जयंती के मौके पर माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले उपद्रवी तत्वों के खिलाफ तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

अवैध कब्जा को हटाता बुलडोजर

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के धोबहीं गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का प्रयास किया जा रहा था , मूर्ति की स्थापना धोबहीं गांव में तालाब के किनारे की जा रही थी जिसका तालाब के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने विरोध किया लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा मूर्ति स्थापना का जबरन प्रयास करने पर लोग आक्रोशित हो गए और नौबत मारपीट और विवाद तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय तहसीलदार अमित कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए स्थिति बिगड़ते देख बड़ी संख्या में फोर्स और पीएसी बल भी पहुंच गया और स्थिति तनाव पूर्ण हो गई हालांकि मौकेपर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति को संभाल लिया और बड़ा विवाद होने से बच गया, स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश मिश्रा ने बतायाकि ग्राम प्रधान की शह पर मूर्ति स्थापना का प्रयास किया जा रहा था और किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी थी।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार सिंह का कहना था की मूर्ति स्थापना के पीछे जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था तालाब के भीटे पर भी अतिक्रमण किया गया था और पास में ही मूर्ति की स्थापना भी की जा रही थी मौके पर फोर्स बुलवाकर जेसीबी की मदद से अधिग्रहण हटवाया गया है और अंबेडकर जयंती के मौके पर माहौल खराब करने वाले लोगों पर प्रशासन एफआईआर भी कराने जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.