डिजिटल डेस्क- सावन मास में कांवड़ लेकर निकलने वाले कांवड़ियों की हरकतों से पूरा हिंदू धर्म बदनाम हो रहा है। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया में कावंड़ियों के उत्पात, राहगीरों के साथ मारपीट और वाहनों को तोड़ने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मिर्जापुर के रेलवे स्टेशन से भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ कांवड़िये भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं। सभी कावंड़िये सेना की वर्दी में दिख रहे एक जवान को लात-धूसों से पीटते नजर आ रहे हैं। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने तीन कांवड़ियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मणिपुर जा रहा था जवान
बताया जा रहा है कि वर्दीधारी जवान CRPF से जुड़ा हुआ है। उनका नाम गौतम बताया जा रहा है। वह मिर्जापुर से मणिपुर जाने के लिए ब्रह्मपुत्र ट्रेन में सवार होने वाला था। प्लेटफॉर्म पर पहले से ही कई कांवड़िए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी गौतम और कांवड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद कांवड़ियों ने गौतम की पिटाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कोई भी जवान को बचाने के लिए आगे नहीं आया। इसके बाद जवान ट्रेन में सवार होकर आगे के लिए निकल गया। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है और आरोपी कांवड़ियों की तलाश की जा रही है।
आरोपी कांवड़ियों की हुई पहचान
वीडियो के वायरल होने के बाद वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले कांवड़ियों की पहचान कर ली गई है।
1-सत्यम पुत्र महेश कुमार (उम्र 18), निवासी: फतहा, एसपी ऑफिस के सामने, थाना सिटी कोतवाली, जनपद मिर्जापुर
2-अभिषेक साहू पुत्र सुरेश साहू (उम्र 18), निवासी: फतहा, एसपी ऑफिस के सामने, थाना सिटी कोतवाली, जनपद मिर्जापुर
3- अभय तिवारी पुत्र शशिधर तिवारी (उम्र 18), निवासी: पुलिस लाइन, कजरहवा पोखरा, थाना सिटी कोतवाली, मिर्जापुर