डिजिटल डेस्क- श्रावण मास की शुरुआत होते ही यूपी के बाराबंकी स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर की चर्चा इस बात को लेकर हुई कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर मंदिर के पुजारी पुत्रों ने शैलेन्द्र उर्फ शेखर नामक युवक को घंटे आदि से पीटा और पीड़ित को जातिसूचक गालिया दी। पिटाई से घायल युवक का इलाज चल रहा है। इस मामले को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से उछालते हुए सूबे की योगी सरकार पर हमला बोला लेकिन जब जांच सामने आई तो दोनों दल बैकफुट पर आ गए। बाराबंकी के कोतवाली रामनगर क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले लोधेश्वर महादेव में हुई इस घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने डीएम और एसपी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, वहीं इस मामले में एक्टिव हुई पुलिस ने जो जानकारी दी वो चौंकाने वाली है। बहरहाल इस घटना में शामिल पुजारी पुत्रों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पिटाई का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी भी सामने आया है। सीसीटीवी में इन युवकों के मध्य किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल जाती है। पीड़ित के द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पुजारी पुत्रों द्वारा जलाभिषेक से रोकने के लिए ऐसा किया गया और जातिसूचक गालियां देकर जलाभिषेक करने से रोका गया। इस घटना को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी शुरू हुई, हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बयान जारी किया है।

क्या बोली पुलिस ?
बकौल एएसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, घटना को लेकर वादी द्वारा उल्लिखित बात का कोई साक्ष्य नहीं मिला है, यही नहीं पुलिस ने बताया कि शैलेन्द्र और उनका परिवार मंदिर के पास ही रहते है जो नियमित पूजा पाठ करने आते रहते है, जिसके साक्ष्य के रूप में पुलिस ने पूजा आदि करते हुए फोटो भी रक्षित की है, जो विवेचना का अंग है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो रही है, किंतु मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मंदिर के दूसरे पक्ष ने पूर्व में यह बात कही थी कि उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप मनगढ़ंत है। मंदिर के पुजारी पर आरोप है कि उनके परिवार की महिलाओं के साथ शैलेंद्र ने अभद्रता की थी। पुलिस ने बताया कि मामले में दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है, बाद जांच आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।