डिजिटल डेस्क- जिले के बेहट थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने भीम आर्मी जय भीम संगठन के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि यदि गुरुवार शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शुक्रवार सुबह थाना बेहट को बंद कर आंदोलन तेज किया जाएगा।
पुलिस ने नहीं की अभी तक गिरफ्तारी
मामला बेहट क्षेत्र के आलमपुर गांव का है, जहां निवासी दलित युवक भोला अचानक लापता हो गया था। बाद में उसका शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पांच लोगों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इसी के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां लोगों ने जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठकर न्याय की मांग की।
सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार और कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हत्यारोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम ने कहा कि प्रशासन अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो संगठन कठोर कदम उठाने को बाध्य होगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। वहीं, प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।