डिजिटल डेस्क- सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में बीती रात्रि अराजक तत्वों ने एक शिव मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को तोड़कर नुकसान पहुंचाया। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे, तो टूटी मूर्ति देखकर हैरान और दुखी हो गए। घटना के बाद लोगों में गुस्सा है, लेकिन पुलिस ने समझदारी से हालात को संभाला। घटना रॉबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर चौराहे की है, जहां शिव मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी। बीती रात किसी ने मूर्ति को तोड़ दिया। सुबह जब लोग पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मूर्ति जमीन पर गिरी हुई थी। हनुमान जी का हाथ, मुकुट और पर्वत सब टूटे हुए थे।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी मौके पर पहुंचे। अराजकतत्वों की इस करतूत से माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन कस्बा चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह ने सभी को समझाया और शांत करवाया। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

50 वर्ष पुराना है मंदिर
भाजपा नेता धर्मवीर तिवारी ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसी हरकतें दोबारा न हो सकें। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर तकरीबन 50 वर्ष पुराना है, जहां बहुत पुराने समय से पूजा की जा रही है। इधर आस – पास के क्षेत्र में नशा करने वालों की तादात भी अत्यधिक बढ़ी हुई है। वहीं चोरियों का खुलासा नहीं होने से इनका मनोबल भी बढ़ता है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए।
आरोपियों की तलाश की जा रही है
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर महाल में एक मंदिर में बीती रात्रि एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस संबंध में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही।