डिजिटल डेस्क- सहारनपुर जिले के मिर्जापुर कस्बे में उस समय आपसी सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली जब कांवड़ लेकर वापस लौटे कांवडियों का मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलमालाएं डाल स्वागत किया। दरअसल, तहसील बेहट इलाके के कस्बा मिर्जापुर से काफी संख्या में श्रद्धालु गंगाजल लेने गए थे। बुधवार को जैसे ही कांवडियों के वापस लौटने की खबर मिली तो मुस्लिम समाज के लोग शाबान चौधरी की अगुवाई में दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर पहुंच गए और कांवडियों के गले में मालाएं डाल कर जोरदार स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि आपसी सौहार्द को मजबूत करने और हिन्दू मुस्लिम एकता को कायम रखने के उद्देश्य से कांवडियों का स्वागत किया गया है। साथ ही स्वागत के दौरान कांवड़िए भी गदगद नज़र आए।
खुर्जा में मुस्लिम समाज ने डाक कांवड़ियों को बांटे हेलमेट
हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल लेकर कावंड़ियों के लौटने का सिलसिला मंगलवार को जारी रहा। अनूपशहर, ब्रज घाट आदि स्थानों से भी गंगाजल लेकर क्षेत्रीय शिव भक्त लौटने लगे हैं। जिसके चलते अधिकांश मार्गों पर सुबह से लेकर शाम तक मार्गों पर बम भोले के जयकारों की गूंज रहीं। मुस्लिमों ने की पुष्पवर्षा, दिए हेलमेट खुर्जा में मूंडाखेड़ा चौराहे के निकट मुस्लिम समाज के लोग एकत्र हुए। जहां उन्होंने कांवड़ लेकर लौट रहे कावंड़ियों पर पुष्पवर्षा की। साथ ही मुस्लिम समाज ने डाक कांवड़ लाने वाले बाइक सवारों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही हेलमेट देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।