डिजिटल डेस्क- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों में जबरदस्त नाराज़गी देखी जा रही है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सेल्फ फाइनेंस” के नाम पर लगातार आर्थिक शोषण किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि AMU जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय में गरीब छात्रों से इतनी भारी-भरकम फीस लेना नाइंसाफी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब शिक्षा सभी के लिए होनी चाहिए, तो फीस में बार-बार बढ़ोतरी क्यों की जा रही है?
प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ा
छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब बाब ए सैयद गेट पर बाहर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया तो कुछ देर बाद प्रॉक्टोरियल स्टाफ ने उन्हें डंडों के बल पर वहां से खदेड़ दिया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर फीस वृद्धि वापस नहीं ली गई और बातचीत के लिए मंच नहीं खोला गया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

छात्रसंघ चुनाव की कर रहे मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने एक स्वर में कहा कि हम चाहते हैं एएमयू स्टूडेंट्स इलेक्शन हो। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि स्टूडेंट इलेक्शन रुकवा दिया है। इनको इलेक्शन करवाना चाहिए। ताकि बच्चो की आवाज उठ सके। आज इतनी संख्या में हम लोग इसलिए खड़े हैं क्योंकि बच्चों को इंसाफ दिला पाएं। उनकी बढ़ी हुई फीस वापस करा पाएं। कम से कम जितनी थी उतनी करवा पाएं। करीब 35 से 36 प्रतिशत फीस छात्रों की बढ़ा दी है। जो कि सभी कोर्सेस की बढ़ाई है। बढ़ी हुई फीस कम करने के लिए मेल कर चुके हैं। जब तक इंसाफ नही मिल जाता तब तक यही रहेंगे।