अमरोहाः भतीजे के मुंडन संस्कार में आए तीन सगे भाई नदी में नहाने के दौरान डूबे, सर्च ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन सगे भाई रिश्तेदार के परिवार में मुंडन संस्कार में शामिल होने के दौरान नदी में नहाने के दौरान डूब गए। तिगरी गंगा धाम पर भतीजे के मुंडन संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें शामिल होने सभी युवक आए थे, इसी दौरान नदी में स्नान करने लग गए। तभी तेज बहाव में फंसकर वे सभी डूब गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की तलाश जारी कर दी।बता दें कि गजरौला भतीजे के मुंडन संस्कार में तिगरी आए तीन सगे भाई गंगा नदी में डूब गए। पुलिस और गोताखोर उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। एक साथ तीन युवकों के डूबने की खबर जब घर वालों और रिश्तेदारों को लगी तब से परिजनों, रिश्तेदार और ग्रामीणों में मातम छाया हुआ है।

बड़े भाई के बेटे का था मुंडन संस्कार

जानकारी के अनुसार अमरोहा के मुहल्ला दानिश मंदान में रामपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके चार पुत्र हैं। बुधवार को सबसे बड़े पुत्र आकाश के आठ माह के बेटे विनायक का मुंडन संस्कार था, जिसपर सभी स्वजन और रिश्तेदार तिगरी धाम आए थे। आकाश के तीनों छोटे भाई ओमकार (27), बंटी (23), अनुज (18) तीनों भाई एक साथ गंगा में नहाने के लिए चले गए। तभी तेज बहाव में फंसकर तीनों युवक नदी में डूब गए।

माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

घटना के बाद तीनों युवकों मां शशिबाला का रो-रोकर बुरा हाल है। रोते-रोते कई बार बेसुध हो चुकी मां ने कहा कि मेरे तीनों बेटे एक साथ चले गए, हम सबके सपने, हमारा सहारा। अब कुछ नहीं बचा। उनके दुख को देखकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए।

https://jantaserishta.com/local/uttar-pradesh/three-brothers-of-the-same-family-drowned-in-ganga-search-operation-continues-4234782