अमरोहाः दहेज के लिए विवाहिता को तेजाब पिलाया, 17 दिन बाद हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश की अमरोहा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां दहेज के लिए विवाहिता को तेजाब पिलाकर करने का प्रयास किया गया। तेजाब पिलाने के बाद अस्पताल में भर्ती विवाहिता की 17 दिन बाद इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई थी। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया।

दहेज में मांग रहे थे कार

आपको बता दें की अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कला खेड़ा में एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जहां पर दहेज लोभी ससुराली और पति ने दहेज में 10 लाख की कार न मिलने पर विवाहिता को तेजाब पिला दिया, जिसके बाद विवाहिता की हालत नाजुक हो गई थी। जिसको इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया था, जहां 17 दिन बाद इलाज चलने के बाद विवाहिता की मौत हो गई।

पिता ने दी तहरीर

तेजाब पिलाने की घटना के बाद विवाहिता के परिवार में कोहराम मच गया था। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आज आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।