अमरोहाः गंदे पानी से नाराज युवक ने की सड़क जाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- अमरोहा में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब रहरा गाँव निवासी राजू उर्फ तोता पुत्र देशराज ने अपने घर के सामने नाली का गंदा पानी जमा होने से नाराज़ होकर बड़ा कदम उठा लिया। राजू ने अलीगढ़-हसनपुर मार्ग पर रहरा-पौरारा मोड़ के पास करीब 30 मिनट तक सड़क जाम कर दिया। जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राहगीर फंसे रहे और यातायात व्यवस्था ठप हो गई।

कई बार कर चुका शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू ने कई बार ग्राम प्रधान से नाली की सफाई और जल निकासी की समस्या पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से गुस्साए राजू ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पहले समझाने की कोशिश की गई, लेकिन राजू के न मानने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जाम खुलवाया।