भारत-पाक तनाव के बीच DM संभल ने दिए बचाव के मूल मंत्र, मॉक ड्रिल की जारी की एडवाइजरी

SHIV SHANKAR SAVITA- जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद उपजे भारत-पाक के मध्य तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने आगामी 7 मई को देश के सभी शहरों में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नागरिक सुरक्षा कोर सभी कल होने वाले मॉक ड्रिल की तैयारी में जुट गए हैं। सभी जिलों के सर्वेसर्वा 7 मई को होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर सतर्कता के साथ इसे सफल रूप से कराने में जुटे हैं, साथ ही नागरिकों से वार्ता स्थापित कर होने वाले हमले को लेकर सतर्क कर रहे हैं और उन्हें युद्ध से बचाव के गुर सीखा रहे हैं। इसी क्रम में संभल जिले के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें अफवाहों से बचने, आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करने, आपातकालीन किट तैयार करने, घर के अंदर सुरक्षित रहने और पड़ोसियों की मदद करने पर जोर दिया गया है।

विषम समय समाचारों को ध्यान से सुनें

जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने कहा कि लोगों को ऐसे समय में समाचारों को ध्यान से सुनना चाहिए। रेडियो, टेलीविजन या आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से ही ताजा जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए। जब तक प्रशासन द्वारा बाहर निकलने के लिए न कहा जाए तब तक अपने घरों के अंदर ही रहें। खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखे और उनसे दूर रहें। यदि आपके आस-पास कोई बंकर या मजबूत भूमिगत स्थान उपलब्ध है, तो आवश्यकता पड़ने पर उसने चले जाएं।

इन चीजों को रखें अपने साथ

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि यदि बंकर उपलब्ध नहीं है, तो घर के अंदरूनी कमरे में रहें, जिसमें बाहरी दीवारों और खिड़कियों से कम संपर्क हो। फर्श पर बैठें और दीवारों से दूर रहें। वहीं एक आपातकालीन किट तैयार करें जिसमें पानी की बोतलें, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट, बैटरी चालित रेडियो, टॉर्च, सीटी, चाकू, माचिस या लाइटर, नकदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंबल या गर्म कपड़े, सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरी समान को साथ रखें। कुछ दिनों के लिए पर्याप्त भोजन और पानी का भंडारण करके रखें। यदि आप कोई नियमित दवाएं लेते हैं, तो उनका पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करें। यदि बमबारी या अन्य खतरों की आशंका हो तो बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें। यदि गैस का रिसाव महसूस हो या खतरे की आशंका हो तो मुख्य गैस वाल्व को बंद कर दें। अगर आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं। इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें।