अलीगढ़ः 50 हजार की रिश्वत लेकर भी नहीं किया काम, भिड़ गए घूस लेने और देने वाले, सीएमओ कार्यालय बना जंग का अखाड़ा

डिजिटल डेस्क- अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में सोमवार को बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह और सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ सहायक बृजेश कुमार के बीच फिक्सेशन से जुड़ी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह द्वारा वरिष्ठ सहायक को गाली-गलौज की गई और फिक्सेशन के नाम पर ₹50 हजार रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप लगाया है। कार्यालय में हुए इस विवाद से कर्मचारियों में तनाव का माहौल बन गया। मामला फिलहाल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। सीएमओ कार्यालय में हुए घटना क्रम का वीडियो भी सामने आया है।

पेंशन निर्धारण के लिए ली थी घूस

विवाद के बाद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को एएनएम मिथलेश सेवानिवृत्त हुई थीं। पेंशन निर्धारण के लिए दो माह से लगातार सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं। आरोप लगाया कि संबंधित पटल देख रहे बाबू ब्रजेश ने पेंशन पास कराने के लिए ₹50 हजार की रिश्वत मांगी, जबकि दो सप्ताह पहले ही लखनऊ से वित्त नियंत्रक द्वारा पेंशन निर्धारण हो चुका है और इसका संबंधित पत्र भी आ चुका है।

एरियर पास कराने के नाम पर भी मांगी जा रही है घूस

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने दूसरा आरोप लगाते हुए आगे कहा कि कि अतरौली में एक कर्मचारी के एरियर पास कराने के लिए 80 हजार की मांग की जा रही है। इसके अलावा एक अन्य मामले में भी बाबू पर रिश्वत लेने के आरोप हैं। सभी मामलों में शिकायत देने के बावजूद सीएमओ स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।