अखिलेश यादव ने मनाया ‘ख़ज़ांची’ का जन्मदिन, बोले- जबतक बीजेपी सरकार रहेगी सपा मनाती रहेगी खजांची की जन्मदिन

शिव शंकर सविता- लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के समय जन्मे ख़ज़ांची का जन्मदिन मनाया। अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी, वे ख़ज़ांची का जन्मदिन मनाते रहेंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी ने अमेरिका से हाथ मिला लिया है, सोना इकट्ठा कर रही है, जबकि देश में बेरोज़गारी चरम पर है और अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।” अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग में एक भी PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार का व्यक्ति नहीं है, जो लोकतंत्र के लिए चिंता की बात है। उन्होंने अयोध्या की वोटर लिस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहां एक भी नाम साफ नहीं हुआ है सोचिए बाकी जगह क्या हाल होगा। अखिलेश ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में 427 दिन पहले से बेईमानी शुरू हो चुकी है और बीजेपी अब जनता को गुमराह कर रही है।

नशे को बढ़ावा दे रही सरकार

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार नशे को बढ़ावा दे रही है। “गांजा खुलेआम बिक रहा है, खांसी की दवा का प्रयोग नशे के लिए हो रहा है।। उन्होंने आगे कहा कि 80 मेडिकल कॉलेज खुलने के बावजूद कैंसर का इलाज नहीं हो पा रहा है। बीजेपी वाले प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर खुश होते हैं, लेकिन सरकारी अस्पतालों को बर्बाद किया जा रहा है। अखिलेश ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव को प्राथमिकता दे रही है और सरकार हटाकर जनता को न्याय दिलाएगी।

अवध चौराहे पर सड़क फटी, अंडरपास निर्माण से मची हड़कंप

सड़क निर्माण पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इधर लखनऊ के अवध चौराहे पर बन रहे अंडरग्राउंड अंडरपास के ऊपर की सड़क पर बड़ी दरारें पड़ने से लोगों में दहशत फैल गई है। यह अंडरपास नहरिया चौराहे से पारा रोड को केंट वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि भूमिगत खुदाई और भारी मशीनरी से आई कंपन के कारण सड़क पर ये दरारें आई हैं। यूपी राज्य सेतु निगम इस परियोजना पर काम कर रहा है। 887.36 मीटर लंबा यह दो लेन का अंडरपास राजधानी से कन्नौज, आगरा, मथुरा, नोएडा और दिल्ली जाने वाले मार्ग को आसान बनाएगा। करीब 14637.20 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस अंडरपास को जून 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है।