राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने दी करणी सेना को खुली चुनौती, बोले- 19 को आगरा आ रहे हैं अखिलेश, मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे

KNEWS DESK- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का राणा सांगा के ऊपर दिये बयान के बाद 12 मार्च को आगरा में राणा सांगा जयंती मनाने पहुंचे करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने आगरा ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के साथ ही हाईवे जाम और तोड़फोड़ भी की। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से मामला ज्यादा नहीं बिगड़ पाया। करणी सेना के 12 मार्च को आगरा में विरोध प्रदर्शन के दो दिन बाद ही राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिर से विवादित बयान देते हुए करणी सेना को खुली चुनौती दे दी।

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर आगरा में सपा कार्यालय पर कार्यक्रम हुआ था। जिसमें मुख्य अतिथि सपा सांसद रामजीलाल सुमन रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करणी सेना पर जुबानी हमला बोला और कहा कि ये पीडीए की लड़ाई है। पीडीए का नारा हमने दिया है। ये लड़ाई लंबी चलेगी।

एक नई सेना पैदा हो गई है

रामजी लाल सुमन ने कहा कि हमने 3 सेनाएं सुनी थीं,  वायु सेना, थल सेना और नौसेना। अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है- करणी सेना। मैं कहना चाहता हूं कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है। उन्होंने आगे कहा कि करणी सेना के ये जो रणबांकुरे हैं, उन्हें हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए। चीन से हमें बचाना चाहिए, नहीं तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है।

सपा सांसद ने आगे कहा कि क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है। सांसद रामजीलाल सुमन ने भरतपुर के राजा सूरजमल का नाम लिया और कहा कि उन्होंने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा। आज कल जो लड़ाई चल रही है, यह अकेले हमारी नहीं है। यह लड़ाई PDA की है।

मुसलमानों के अंदर बाबर का DNA है तो तुम्हारे अंदर किसका है?

रामजीलाल सुमन ने सपा कार्यालय में अपने भाषण में आगे कहा कि पुराने मुद्दे मत उठाओ अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें कहना होगा कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है। अगर मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो तुममें किसका डीएनए है?

19 को आगरा आ रहे हैं अखिलेश, मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे

भीमराव जयंती के अवसर पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामजीलाल सुमन ने आगे कहा, 19 अप्रैल को पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है दो-दो हाथ होंगे।

About Post Author