आगरा में मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और दो अन्य ने कूदकर बचाई जान

KNEWS DESK, आगरा के कागारौल क्षेत्र में एक मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर आगरा में अभ्यास के लिए जा रहा था। क्रैश होते ही विमान में भीषण आग लग गई, जिससे पायलट और दो अन्य लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

Video: आगरा में सेना का विमान क्रैश, उड़ते विमान से कूदे पायलट समेत 2 लोग - Agra army plane crash pilot jumped Indian Air Force news

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना सोनिगा गांव के पास हुई, जहां विमान एक खाली खेत में गिरा। गिरते ही विमान से तेज लपटें उठने लगीं। लेकिन राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी अन्य जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं बता दें कि वायुसेना के अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जांच का उद्देश्य इस हादसे के कारणों का पता लगाना है। फिलहाल घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

About Post Author