राज्यसभा सांसद के बयान पर हिंदू महासभा में उबाल, बोले- डीएनए जांच करवाएंगे…

AJENDRA CHAUHAN- सपा सांसद रामजीलाल सुमन के मंदिर एवं हिंदुओं के विवादित एवं अभद्र बयान को लेकर हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त सनातनी में गहरा आक्रोश पनपा है। करणी सेना और हिंदूवादी संगठनों ने शहर के मंदिरों के मुख्य द्वार पर रामजीलाल सुमन के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का बैनर लेकर रैली निकाली। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन मंदिर के अंदर नहीं आए पूजा करने से रोका जाए इस बात की अपील मंदिर के महंत से की व रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

रामजीलाल के डीएनए की मांग को किया स्वीकार

रामजीलाल सुमन द्वारा हिंदुओं के डीएनए टेस्ट की मांग हिंदू महासभा ने की स्वीकार कल 16 अप्रैल 2025 सुबह 11:00 बजे हिंदू महासभा पदाधिकारी एवं समस्त सनातनी अपना डीएनए टेस्ट कराने के लिए जिला अस्पताल साइ की तकिया आगरा पहुंचेंगे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन डीएनए फॉर्मेलिटी को पूरा करेगी हिंदू महासभा जो भी शुल्क डीएनए टेस्ट में खर्च आएगा व्यक्तिगत खर्च आएगा उसे पूरा हिंदूमहासभा वहन करेगी। इस मामले में मनीष पंडित अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि हमारा डीएनए राणा सांगा वीर शिवाजी महाराणा प्रताप और भगवान परशुराम जी के डीएनए से जरूर मिलेगा।

 हिंदूमहासभा ने की अखिलेश यादव के डीएनए की जांच कराने की मांग

हिंदूमहासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि रामजीलाल सुमन आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी 19 अप्रैल 2025 को आगरा आ रहे हैं। लगे हाथों आप अपना और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का डीएनए टेस्ट आगरा के जिला अस्पताल में जरूर कराएगा और उसे रिपोर्ट को सार्वजनिक जरूर करें ताकि पता चले किसके खून में किसका डीएनए मैच कर रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.