करणी सेना के प्रदर्शन के बीच बोले अखिलेश, ये सेना वेना नकली है

KNEWS DESK- राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा रांगा पर दिये गए विवादित बयान के बाद आगरा में 26 मार्च को कार्यकर्ताओं द्वारा आगरा में उत्पात मचाने के बाद पुलिस की कार्रवाई और रामजीलाल सुमन के बयान के बाद 12 मार्च को राणा सांगा जयंती के अवसर पर आगरा में रक्त स्वाभिमान यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रामी गढ़ी मैदान पर मौजूद हैं। इसी बीच कार्यकर्ताओं से बात करने गए आगरा के आला पुलिस अधिकारियों के मैदान में घुसते ही करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने एकसाथ तलवारें लहराते हुए आगरा पुलिस को चुनौती दी और वापस जाने को कहा। करणी सेना के भारी विरोध के चलते आगरा पुलिस के आला अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा।

इसी बीच रामजीलाल सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई कहता है गोली मार देंगे, कोई कहता है हड्डियां तोड़ देंगे तो कोई कहता है गला काट देंगे। अखिलेश जी को धन्यवाद देता हूं कि वो हमारे साथ हैं और 19 तारीख को आगरा आ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के एक कार्यकर्ता ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर अखिलेश यादव आयेंगे तो गोली मार देंगे। कार्यकर्ता का ये धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

आगरा के रामी गढ़ी में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि अगर शाम 5 बजे तक करणी सेना की माँगों को नहीं कूच करेंगे। करणी सेना के प्रदर्शन के बीच अखिलेश यादव ने कहा, अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं। रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.